Tranding
Sun, 14 Dec 2025 04:10 AM

कोबरा सांप के डसने से एक युवक की हुई मौत

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

एक विषैला कोबरा सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मैनाटांध प्रखंड स्थित सामुदायिक भवन के सामने एक मेडिकल स्टोर में काम कर रहे युवक की सांप काटने से मौत हो गई,उस समय दुकान के अंदर कोबरा सांप के डसने से आकाश पटेल उम्र 22 वर्ष की हालत बिगड़ गई, देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल स्टोर संचालक,विनय कुमार पटेल के बेटे,आकाश पटेल दोपहर के समय दुकान में काम कर रहा था,कुछ घंटे बाद उसने पिता से कहा कि मुझे किसी चीज ने काट लिया है,जब जांच की तो दुकान में एक विषैला सांप छिपा हुआ मिला,जिससे यह स्पष्ट हो गया कोबरा ने ही डंसा है। परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ लेकर पहुंचे,जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।

जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।आकाश पटेल का शव पीड़ाडी पंचायत के उस्ताद बहूअरवा गांव स्थित घर पर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो पर बुरा हाल है,मां,बहन,पिता, चाचा, चाची,दादा दादी सभी का स्थिति दयनीय बनी हुई है।आकाश की आसमय मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है,और परिवारजनों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। इस घटना को लेकर पूरे गांव के लोगआकाश के घर पहुंचे सांत्वना दी,साथ ही सरकार से मांग की है कि ऐसे विषैला सांपों से सुरक्षा के लिए कार्रवाई की जाए।

Karunakar Ram Tripathi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap