Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:46 PM

युवक-युवतियों को नशे की लत में फंसने से बचने की दी नसीहत:-- स्टेट कोऑर्डिनेटर

ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

नशे की लत से बचने के लिए युवक-युवतियों को नसीहत देने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के स्टेट कोऑर्डिनेटर,हबीब रेहान ने नशा मुक्त भारतअभियान के तहत जिले के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कुमारबाग में कार्यशाला के दौरान कही,उन्होंने उपस्थित जनसमूह,विद्यालय के छात्र/ छात्राओं के बीच बताया कि नशा से ना सिर्फ आर्थिक हानि होती है बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से भी हानि होता है,कई प्रकार के नशे की वस्तुओं को उपयोग करके युवक/युवतियां अपने जीवन को बर्बाद कर रही है,साथ ही समाज के अंदर बुराई फैलाने में मदद भी कर रहे हैं। हम समाज के लोगों को इस पर जागरूक होकर समाज में उभरते हुए युवक-युवतियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यशालाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से नशे की लत से बचने के लिए और इससे होने वाले बुरे प्रभाव के बारे में जागृत करना हम सब लोगों का नैतिक जिम्मेदारी बनती है। स्टेट चीफ कोऑर्डिनेटर मनोज सिंह ने कहा कि सिर्फ शराब ही नशा की चीज नहीं है, बल्कि सिगरेट,गुटका,पान मसाला,ड्रग्स,भांग,अफीम,गाजा जैसे कई प्रकार के नशा की चीजों का इस्तेमाल कर लोग अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, लोग नशापान के दुरुपयोग से होने वाली बीमारियों,परेशानियों से अवगत हो,इससे छोड़ें। शिक्षिका सह जिला समन्वयक, भारत नशा मुक्ति अभियान,मेरी एडलिन ने बताया कि जिले में इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।इसी क्रम में, दीवार लेखन,डोर टू डोर कंपेन,रैली,प्रभात फेरी,पोस्टर मेकिंग,रंगोली प्रतियोगिता आदि का कई कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चलाकर जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap