Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:32 AM

सरस्वती पूजा पंडाल में अवैध रूप से बज रहे 186 डीजे व साउंड बॉक्स को प्रशासन ने किया जप्त

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

पुलिस प्रशासन ने सरस्वती पूजा पंडाल में अवैध रूप से बज रहे डीजे और साउंड बॉक्स को एक बड़ी कार्रवाई करते हुएअब तक 186 डीजे, साउंड बॉक्स को जप्त किए गए हैं।राज्य में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।पुलिस ने सरस्वती पूजा को लेकर विस्तृत गाइडलाइन भी जारी किया था।सभी शैक्षणिक संस्थान और सार्वजनिक पूजा स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। भीड़ में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है।इस बात की जानकारी संवाददाता को जिला पुलिस कप्तान,शौय सुमन ने दी है।

पूजा पंडाल के लिए भी कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। बड़े पुजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र,सीसीटीवी कैमरे लगानाअनिवार्य किया गया है।पंडाल में महिला, पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश,निकास द्वारा बनाने का निर्देश दिया गया है।विवादस्वाद स्थलों पर प्रतिमा स्थापना पर रोक लगाई गई है।लाउडस्पीकर के लिए लाइसेंस और ध्वनि सीमा का पालन करना होगा।अश्लील या भड़काऊ गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है।स्वयंसेवकों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करना होगा।पुलिस लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रही है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिला में सरस्वती पूजा कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जा रही है,सभी पूजा पंडाल के पास पुलिस बल की तैनाती की गई है,इसके अलावा पूजा स्थलों पर भी

पुलिस की कड़ी चौकसी रखी गई है।इस पूजा समारोह को लेकर छात्रछात्राओं,महिलाओं में काफी खुशी देखी जा रही है

शिक्षण संस्थानों को छोड़कर चौक चौराहा,गाली कूचा के साथ ही लोगअपनेअपने घरों में भी सरस्वती वंदना कर रहे हैं।सभी पूजा पंडाल में काफी सजावट की गई है,इस सजावट में प्रकाश की व्यवस्था,लोगों का के लिए प्रसाद वितरण का काम किया जा रहा है।छात्र-छात्राएं,नन्हे नन्हे बच्चे,महिला,पुरुष सब घूम घूम कर सभी पूजा स्थलों पर जाकर नमन कर रहे हैं।

पूजा पंडाल पर अपार भीड़ देखने को मिल रही है,साथ ही प्रसाद वितरण के स्थान पर भी लोगों की भीड़ लगी हुई है।

Karunakar Ram Tripathi
30

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap