Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:20 AM

पथ निर्माण विभाग ने मोहनपुर-बाराचट्टी सड़क निर्माण की दी 27.71 करोड़ की लागत राशि की प्रशासनिक स्वीकृति।

देर आए दुरुस्त आए

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

गया, बिहार।

लंबे अरसे से जर्जर सड़क की निर्माण को लेकर जलालत की जिंदगी जी रहे बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत महसूस हुई है। क्षेत्र अंतर्गत 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण को लेकर राज्य के पथ निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 27. 71 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। मुख्य अभियंता (दक्षिण) पथ निर्माण विभाग बिहार द्वारा जारी अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) को लिखे गए पत्र में इस आशय की जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि जिले के शेरघाटी पथ प्रमंडल अंतर्गत आने वाले मोहनपुर- बाराचट्टी सड़क की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु 27 करोड़ 71 लाख 73 हजार पांच सौ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अनुशंसा के साथ समर्पित जाती है। गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के क्रम में समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देश के आलोक में उक्त निर्णय ली गई है। विदित यह भी है कि लंबे अरसे से जर्जर इस सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों में जनप्रतिनिधियों व राज्य सरकार के प्रति काफी आक्रोश भी था तथा इसकी निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने आंदोलन भी चलाया था। लेकिन लगातार इनकी मांगों को अनसुनी की जाती रही।जिसका खामियाजा स्थानीय प्रतिनिधियों व अधिकारियों को भी भुगतना पड़ रहा था। फिलवक्त निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति तो मिल चुकी है, लेकिन अभी निर्माण में और भी वक्त लगने की पूरी संभावना है। क्योंकि आगामी 15 जून 2023 के पश्चात सूबे में मानसून की धमक आने वाला है। जिसमें सड़कों का निर्माण कार्य बाधित ही रहेगा और आम नागरिकों को इस बरसात में ही सड़क की दुर्दशा की मार झेलनी होगी।

Karunakar Ram Tripathi
68

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap