Tranding
Sun, 14 Dec 2025 07:52 AM

गृह रक्षा वाहिनी का 77वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर,सरकार ने इनको 9 एमएम का पिस्टल के साथ एक-47 देने की घोषणा की।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

गृहरक्षों के कंधे से 9 किलो की पुरानी राइफल को हटाने की तैयारी एक बार शुरू कर दी गई है,उन्हें अब प्रशिक्षण देकर 9एमएम पिस्टल,इनसॉस,ए के 47,ए के 56, जैसेअत्याधुनिक हथियार देने की घोषणा सरकार ने की है।

राष्ट्रीय स्तर के संस्थाओं से उन्हें प्रशिक्षित कराया जा रहा है,एक सप्ताह से गृहरक्षों को हर तरह से आधुनिक बनाने की तैयारी चल रही है,ताकि वह बिहार पुलिस,एसटीएफ की बराबरी में आकर कंधे से कंधा मिलाकर चल सके,साथ ही अग्निशमन को भी मजबूत करने के लिए 52 व 42 मी का हाइड्रोक्लोरिक प्लेटफार्म सह टर्न टेबल लैडर को खरीदा जा रहा है।इस तरह से सरकार ने पक्का इरादा कर लिया है कि गृह रक्षों को हर स्तर से प्रशिक्षित करके उनसे विभिन्न कामों को लिया जाए।

Karunakar Ram Tripathi
82

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap