Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:33 AM

बिहार के प्रसिद्ध ई एन टी सर्जन डॉक्टर रिजवान अहमद को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल और ABVIMS संस्थान किया सम्मानित

चिकित्सा जगत एवं जनप्रतिनिधियों तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर। 

ब्यूरो चीफ अंजुम साहब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार। 

साइनस सर्जरी में डॉ रिजवान 

अहमद के लाजवाब रिसर्च और योगदान के लिए दिया गया सम्मान

अंजुम सहाब

मुजफ्फरपुर, बिहार

बिहार के प्रसिद्ध ई एन टी सर्जन डॉक्टर रिजवान अहमद को भारत के प्रसिद्ध संस्थान डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल एवं अटल बिहारी वाजपेई इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में उनके साइनस सर्जरी में रिसर्च और योगदान हेतु दिल्ली में आयोजित साइनस सर्जरी एवं स्केल बेस कार्यशाला में मोमेंटम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉक्टर रिजवान अहमद दरभंगा जिले के हायाघाट बिलासपुर के रहने वाले हैं उनकी निजी क्लीनिक समस्तीपुर जिले के भोला टॉकीज से पश्चिम धर्मपुर में स्थित है तथा बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईएनटी विभाग अध्यक्ष है डॉक्टर रिजवान जिन्होंने पिछले कई दशक से ई एन टी एवं जनरल सर्जरी में एक आयाम काम किया है और कई अभूतपुर सर्जरी कर लोगों की जान बचाई है ।उनके ई एन टी में साइनस सर्जरी एवं खोपड़ी के सतह तक साइनस के पहुंचने और उनके ऑपरेशन करने के तकनीक से प्रभावित होकर इन संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया ।डॉक्टर रिजवान अहमद दरभंगा के डी एम सीएच पी एमसीएच पटना सहित बिहार के कई कॉलेज में सेवा दे चुके हैं। साथ ही बिहार के दर्जनों जिले के मरीज को कॉम्प्लिकेटेड सर्जरी कर उनकी जान बचाई है ।और मरीज को नई जिंदगी दी है उनके उपलब्धि पर समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन केंद्रीय पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी प्रेम कुमार डॉ ललित कुमार डॉक्टर ओमप्रकाश संजय सिंह तबरेज आलम मुनव्वर आजम कमरे आलम सांवर अली डॉ अली राजा मोहम्मद मुस्तफा आदि लोगों ने बधाई दी है साथ ही उनके सेहत को सलामत रखने का की दुआ की।

Karunakar Ram Tripathi
61

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap