Tranding
Mon, 07 Jul 2025 05:02 PM

भीषण गर्मी में नल से जल नहीं,पानी टंकी खराब, ग्रामीणों का हुआ प्रदर्शन।

 शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

इस भीषण गर्मी में भी नल सेजल नसीब नहीं,ग्रामीणों की शिकायत है कि महीना से टंकी खराब है, इसको लेकर दक्षिण तेंलहुआ पंचायत के वार्ड नंबर 1 में सात निश्चय योजना के तहत लगे पानी टंकी पिछले कई महीनो से बंद है इसके कारण ग्रामीणों को दूषित जल मिल रहा है, इस भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल नसीब नहीं है ग्रामीणों की हालत दयनीय बनी हुई है,गांव केआक्रोषित ग्रामीणों ने प्रशासन की अपेक्षा से तंग होकर विरोध प्रदर्शन पर रोष व्यक्त किया है l प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में, हसानुद्दीन,मुजम्मिल शेख, हारूनशेख,आलम शेख,वजीर शेख,जुम्मनअहमद,आजम आदि ने संवाददाता को बताया कि पिछले कई महीनो नल जल का पाइप जगह से टूट जाने से शुद्ध पानी बस्ती में नहींआ रही है,जल के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं,शुरुआती दौर में नल जल योजना से पानी मिल रही थी l ग्रामीणों ने आगे संवाददाता को बताया कि कई महीने से बंद पड़े नल जल को चालू करने के लिए प्रशासनिकअधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत किए थे,लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई है,इससे ग्रामीण काफी नाराज है,जब प्रखंड विकासअधिकारी,शैलेंद्र कुमार सिंह से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बंद पड़े नल जल की जांच कराई जाएगी,संबंधितअधिकारियों से जवाब तलब पर बंद नल जल को चालू करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap