Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:55 AM
राजनीति / Mar 15, 2024

गरीबों को नहीं मिले आसरा आवास जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

गरीबों को नहीं मिले आसरा आवास जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार कानपुर समाजवादी पार्टी पूर्व नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं के साथ डूडा विकास भवन द्वारा आसरा आवास न मिलने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया! प्रदर्शन के दौरान कहां की विकास भवन रावतपुर कानपुर नगर द्वारा विस्थापित आवेदकों की पात्रता की दर किनार कर लाटरी प्रकिया में की गयी अनियनिवता के विरोध में।इस पत्र के माध्यम से उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में निम्न बिन्दुओं के आधार पर ज्ञापन पत्र इस प्रकार है दिनाक-30-01-2024 को डूडा विभाग विकास भवन कानपुर द्वारा 804 पात्रों को लाटरी के माध्यम से आसरा आवास आवंटित किये जाने में खेल करते हुए 13 व्यक्तियों का नाम पता गायब कर दिया गया है। 851 त्रुटिपूर्ण सूची चस्पा की गयी थी।दिनाक-30-01-2024 को लाटरी के माध्यम से आवंटित आसरा आवास आवंटियों का पी०डी०एफ० सूची में निवास स्थान की फीडिंग नहीं करते हुए भ्रष्टाचार को बढावा दिया गया है जिससे विस्थापित पात्र आवेदकों को आवास सुविधा नहीं मिल सकी है। डूडा विभाग कानपुर द्वारा निकट भविष्य में 240 पात्र आवेदकों को आसरा आवास आवंटित किया जाना प्रस्तावित है ऐसी स्थिति में 240 व्यक्तियों की सूची आई०ए०एस०/वरिष्ठ निष्पक्ष अधिकारी की देख रेख में सूची बनवाया जावे।अस्तु विनम्र अनुरोध है कि झापन के तीनों बिन्दुओं का निष्पक्षता से जाँच कर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। 

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap