पदम श्री डॉ रामचेत चौधरी ने मियां साहब से मुलाकात करके पुष्पगुच्छ देकर दीपावली की मुबारकबाद दी।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
दीपावली के शुभ अवसर पर इमामबाड़ा इस्टेट के सज्दानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य एवं इंडो इंडो इस्लामिक कल्चरल फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष सैय्यद अदनान फरूख शाह मियां साहब को पदम श्री डॉ रामचेत चौधरी और पार्षद धर्मशाला बाजार छठी लाल गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मियां साहब से मोहद्दीपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात साथ ही साथ उन्हें दीपावली की मुबारकबाद पेश की |
इस अवसर पर डॉ रामचेत चौधरी ने उन्हें एक विशेष प्रकार का पौधा भेंट किया जो वह विदेश से लेकर आये थे |
उन्होंने कहा कि मियां साहब हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं साथ ही साथ वह सदैव शहर में आपसी भाईचारे की बात करते हैं वहीं पार्षद धर्मशाला बाजार छठी लाल गुप्ता ने कहा कि छोटे मियां साहब सैय्यद अयान अली शाह जो पर्यावरण संरक्षण की बात करते हैं और मोहर्रम में भी और बाकी दिनों में भी वह लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील करते हैं उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए |
उन्हें भी सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के संयोजक युवा समाजसेवी एवं शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि गोरखपुर शहर सदैव वापसी भाईचारे और एकता के लिए जाना जाता है सभी धर्म के लोग यहां पर एक साथ मिलकर के सभी का त्यौहार मनाते हैं और एक दूसरे की खुशियों में शामिल होते हैं |
इस अवसर पर विशेष रूप से युवा शायर डा.गौतम गोरखपुरी,फजल खान,इंजीनियर अहमद राजा,अख्तर अली, फुरकान अंसारी, उत्कर्ष शुक्ला, दिनेश पाठक, नवीन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |