Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:29 AM

बेतिया अस्पताल आइए, बीमार होकर जाइए,दैनीय स्थिति।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कूड़ा कचरा, कीचड़,नाला का पानी का जलजमावो,ड्रेनेज सिस्टम फेल,शौचालय,मूत्रालय की गंदगी पूर्णअस्पताल परिसर में बह रहा है, अगर आप बिटिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए हैं,तो समुचित इलाज तो दूर की बात, रोगी और उसके परिजन खुद बीमार होकर चले जाएंगे।इस अस्पताल के पूरे परिसर के हर वार्ड में कूड़ा कचरा का अंबार लगा हुआ है,सफाई व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं है। प्रतिदिन निकलने वाला सभी तरह का मेडिकल वेस्ट पदार्थ का उठाओ संभव नहीं हो पा रहा है जिसके कारण पूरे अस्पताल परिषद में गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है,मगर अस्पताल प्रशासन,प्रबंधक, अधीक्षक,डॉक्टर,नर्स,दाई, अस्पताल कर्मी सभी गंदगी देखकर भी अंजान बने हुए हैं इससे संक्रामक फैलने का संभावना व्यक्त की जा रही है। रोगी और उसके परिजन जिस बीमारी का इलाज करने के लिए आ रहे हैं उसे बीमारी का तो इलाज नहीं हो रहा है मगर विभिन्न प्रकार के संक्रामक बीमारियों से ग्रसित हो जा रहे हैं।इसअस्पताल में इमरजेंसी के लिए सीनियर और विशेषज्ञ डॉक्टर नहीएक्सरे,अल्ट्रासाउं ईसीजी के लिए टेक्नीशियन नहीं,मेडिकल छात्रों के डिसेक्शन के लिए शव की उपलब्धता नहीं,दवा,सुई,रूई ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी के समुचित इलाज संभव नहीं हो पा रहा है। इस अस्पताल में शौचालय का बांका गंदा पानी,कीचड़ का अंबार उससे उठ रही दुर्गंध, विचरण करते हुए सूअर,कुत्ते कहीं गुजारा हो रहा है।रोगियों के लिए बेड पर चादर नहीं, संतुलित भोजन काअभाव, पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं,रोगियों को एक तल्ले से दूसरे तल्ले तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर, एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं,रात्रि समय रोगियों को देखने के लिए डॉक्टर और नर्स की उपस्थिति नहीं, ऐसे सैकड़ो कमियां देखने को मिल रही है जिससे रोगियों के इलाज में काफी परेशानियां हो रही है। अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रकार के भवन निर्माण को लेकर चारों ओर ईंट,पत्थर, बालू,छर्री,सीमेंट के कारण भी रोगियों और उनके परिजनों कोआवागमन में बाधा उत्पन्न हो रहा है,इसके साथ ही शौचालय,मूत्रालय का गंदा पानी की निकासी नहीं हो रही है,जो खेद का विषय है। इस्मत सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मात्र नाम का अस्पताल है,मगर इलाज के लिए बहुत सारी सुविधाओं की कमी है। अस्पताल प्रबंधन को मोहम्मद शाहनवाज ने संवाददाता को बताया कि भवन निर्माण होने के कारण गंदे पानी के निकासी नहीं हो पा रही है,जल्द ही इसका प्रबंध कर लिया जाएगा,साथ ही रोगियों को जल्द से जल्द सभी सुविधाएं मिलने लगेंगे।

Karunakar Ram Tripathi
25

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap