Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:04 AM
अपराध / Nov 24, 2023

अनाथ 18 वर्षीय युवक ने फोन के सदमे में आत्महत्या कर ली।


शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

एक 18 वर्षीय अनाथ युवक ने एक मोबाइल फोन खो जाने के सदमे में,फंदा लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली।

घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि लाल सरैया बंगाली कॉलोनी निवासी स्वर्गीय विशू सिल् के 18 वर्ष के पुत्र,विकास कुमार सिल के रूप में की गई है।पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप कर मामले की जांच में जुट गई है।

थानाअध्यक्ष,अभय कुमार ने संवाददाता को बताया कि अस्पताल में पोस्टमार्टम करने पहुंचे मृतक के फूफा,दीपक दास गुप्ता ने बताया कि मृतक के माता-पिता बचपन में ही स्वर्ग सिधार गए हैं,साथ ही इसका कोई भाई बहन भी नहीं है।उन्होंने आगे बताया कि 2 दिन पहले मृतक का मोबाइल किसी ने चुरा लिया था,उसी के सदमे में उसने, दरवाजा बंद कर घर के एस्बेस्टस में लगे लोहा में लाल रंग का साटन का कपड़ा से फंदा लगाकरअपनी आत्महत्या कर जान गवां दी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap