Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:03 AM

पगार एप के माध्यम से नगर निगम के सभी कर्मियों का होगा भुगतान:-- मेयर

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,बिहार।

बेतिया नगर निगम महापौर, गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम के कर्मियों के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब पगार ऐप के माध्यम से ही फेस की बायोमेट्रिक हाजिरी पर ही नगर निगम कर्मियों को सैलरी मिलेगी।विभागीय आदेश के आलोक में इसकोअनिवार्य कर दिया गया है।महापौर ने कहा कि नगर निगम के कार्यालय कर्मियों को बायोमेट्रिक मशीन मेंआधार नंबर के साथ अपलोड बायोमेट्रिक पहचान केआधार पर हाजिरी लगाना अनिवार्य होगा,जबकि विभिन्न वार्डों में कार्यरत सफाई और अन्य कर्मियों को बायोमेट्रिक पहचान पर आधारित हाजिरी वार्ड जमादार के स्मार्ट फोन पर अपलोड पगार ऐप के माध्यम से हाजिरी लगाएंगे। नगरआयुक्त,शंभू कुमार ने नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि पगार बुक ऐप बिल्कुल आसान ऐप है,ये खास निगम के कर्मचारियों काअटेंडेंस, सैलरी,एडवांस पेमेंट,किया गया काम इन सभी चीजों का हिसाब बहुत हीआसानी से मैनेज करता है। पगार ऐप एक डिजिटल ऐप है,जहां पर स्टाफ का पूरा हिसाब-किताब आसानी से रखा जा सकता है। ये ऐपआपके ट्रेडिशनल रजिस्टर,पुराने कठिन तरीकों से बनाए गएअटेंडेंस रजिस्टर, स्टॉफ रजिस्टर,वर्क रजिस्टर, खाता बुक इन सब का एक बेहतरीन विकल्प है,अब निगम कोअपने कर्मचारियों के लिए बहीखाता बनाने की जरूरत नहीं है।इस एडवांस सिस्टम से निगमअपने कर्मियों का एडवांस पेमेंट,डेली बेसिस पर किए गए कार्य,मंथली किए गए कार्य,सभी चीजों का रिकॉर्डआसानी सेअपनी उंगलियों पर रख सकते है। पगार ऐपआधारित उपस्थिति दर्ज करने की कार्यशाला सह डेमो कार्यक्रम मे उपनगर आयुक्त गोपाल कुमार,सशक्त समिति सदस्य,नगर पार्षद रोहित कुमार सिकारिया,मनोज कुमार के साथ कुणाल राज सर्राफ,शैलेश कुमार,मदन प्रसाद,सुशील गुप्ता, राजकिशोर महतो,सभी वार्डों के जमादार, प्रवेक्षक,सफाई प्रभारीआदि ने चर्चा में भाग लिया।

Karunakar Ram Tripathi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap