पेपरलेस निबंधन प्रक्रिया का दस्तावेज नवीस संघ का विरोध, किया प्रदर्शन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
निबंधन विभाग के द्वारा पेपरलेस निबंधन का विरोध, बिहार दस्तावेज नवीस संघ के,जिला नवीस संघ ने विरोध किया है,साथ ही साथ काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन भी किया है।इस दौरान निबंधन विभाग द्वारा लाई जाने वाली पेपरलेस प्रक्रिया पर राज्य की निबंधन कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी किया।इस दौरान नेता ने संबोधित करते हुए बिहार दस्तावेज नवीस संघ के स्थानीय सचिव,संजय कुमार श्रीवास्तव,अध्यक्ष,निर्भय कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाता को बताया कि निबंधन विभाग द्वारा निबंधन सॉफ्टवेयर लाए जा रहे पेपरलेस की प्रक्रिया को दस्तावेज नवीस संघ इसका स्वागत करता है,लेकिन विभाग द्वारा प्रयुक्त प्रणाली में दस्तावेज लेखक की भूमिका स्पष्ट नहीं की गई है,जबकि विभाग द्वारा 1996 में, अनुज्ञप्ति नियमावली में संशोधन कर दस्तावेज लेखन कीअनुमति दी गई है। दस्तावेज लेखक, सरकार के राजस्वृद्धि सभी मापदंडों के साथ विधिपूर्वक कार्य करते आ रहे हैं,उन्होंने आगे बताया कि कि निबंधन विभाग का दस्तावेज लेखक को तथा निबंध कार्यालय से जुड़े सभी व्यक्तियों के प्रति मनसा ठीक नहीं है।इस मौके पर संघ के बृज बिहारी प्रसाद श्रीवास्तव, असबाबआलम,हरनारायण सिंह,संजीव कुमार श्रीवास्तव, विवेकानंद, प्रमोद कुमार सिंह, सुदामा प्रसाद,विजय कुमार प्रसाद,हीरा प्रसाद,सैयद बदीउज्जमाआदि उपस्थित थे।