Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:06 AM

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने किया 421 बोतल विदेशी शराब बरामद

रिपोर्ट: विनोद विरोधी 

गया, बिहार

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोचारिम गांव के निकट से एक शराब कारोबारी के बिक्री स्थल से 421 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया हैं। इनमें 132.7 लीटर बीयर एवं 64 लीटर विदेशी शराब शामिल हैं। इस मामले में एक शराब कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया हैं। इस आशय की पुष्टि करते हुए मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया रंजन ने बताया कि बीते 18 फरवरी 2025 को जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के मोचारिम गांव स्थित अवैध शराब संग्रहण एवं बिक्री केंद्र से कुल 421 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है।बरामद शराब के में 500 एमएल की 216 केन, 650 एमएल की 38 बोतल बियर एवं 167 बोतल व्हिस्की शामिल है जिसकी कुल मात्रा 196.8 लीटर बताई गई है।उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में राजेश यादव (उम्र 52 वर्ष) पिता रामचंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया हैं, जो मोचारिम गांव का ही रहने वाला हैं। छापेमारी दल में शामिल उत्पाद विभाग के अधिकारियों में अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रोशन कुमार ,अंजन कुमार शाह, नूरी बानो, सिपाही शशि कुमार गुप्ता, सोनी कुमारी के अलावे सैफ बल एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap