रेड क्रॉसभवन,बेतिया में सदस्यता प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यालय में,सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसकी मुख्यअतिथि,बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सह स्थानीय विधायक रेणु देवी ने की। इन्होंने इस अवसर पर बोला कि कहा कि रेड क्रॉस दुनिया का सबसे बड़ा मानवतावादी स्वयंसेवी संगठन है रेड क्रॉस मानवता की सेवा का पर्याप्त है,इसके सदस्य एव स्वयंसेवकों को उनके मानवता के कार्यों से पहचाना जाता है।कार्यक्रम के अध्यक्ष, शाखा के वाईस चेयरमैन,विश्वनाथ झुनझुनवाला,सचिव,डॉ. जगमोहन कुमार,संयुक्त सचिव,जगदेव प्रसाद,प्रबंध समिति सदस्य,सैयदअब्दुल मजीद,सैयद शकीलअहमद, आजीवन सदस्य,इंदु कुमारी ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया।संचालन डॉ.जगमोहन कुमार,धन्यवाद ज्ञापन, जगदेव प्रसाद ने किया,वहीं प्रबंध समिति सदस्य, लालबाबू प्रसाद व रेमी पीटर हेनरी,सदस्य इंदु कुमारी ने रेड क्रॉस के कार्यक्रम, गतिविधियों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में 04 दर्जन से अधिक महिला-पुरुष सदस्यों को सदस्यता प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।मौके पर प्रबंध समिति सदस्य,श्याम राज,आजीवन सदस्य,संदीप कुमार,अमित कुमार श्रीवास्तव,डॉ.राजीव नयन,डॉ,राकेश रंजन,बिहारी लाल प्रसाद,अर्चना कुशवाहा, फ्रांसिस जेवियर,चंदन लकरा, दिनेश कुमार,जेम्स माइकल, सुंदरम देवी,सुनीता शर्मा, देवेन्द्र कुमार यादव,समीर खान,अवधेश कुमार,जितेन्द्र शर्मा,अंकित अग्रवाल,कृष्ण मोहन प्रसाद,आदित्य राज, प्रदीप केशान,रामबाबू साह, संदीप कुमार अग्रवाल,अंजनी कुमार सिन्हा,अरुण कुमार बरनवाल, स्वयंसेवक राम कुमार,इमरान कुरैशी व कर्मी मधुरेन्द्र चौबे आदि उपस्थित थे।