Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:00 AM

ड्यूटी पर तैनात सभी तरह के पुलिसकर्मीयों का स्मार्टफोन का प्रयोग करना हुआ वर्जित:-एसपी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के खिलाफ अब अनुशासनामक कार्रवाई हो की जाएगी। इस बाबत पुलिसअधीक्षक, डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है,हालांकि कुछ एक अनुसंधानकर्ता एवं आपातकालीन ड्यूटी से जुड़े विभिन्न वर्ग के पुलिस पदाधिकारी में पुलिस कर्मियों को इसमें छूट दी गई है। इस संबंध में पुलिसअधीक्षक ने संवाददाता को बताया कि जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,पुलिस निरीक्षक,थानाअध्यक्षों को भी इस आदेश का अनुसरण करने,प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है।एस पी की ओर से जारी प्रेस बयान में बताया गया है की विधि व्यवस्था संधारण,वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,चौक चौराहाआदि महत्वपूर्ण पोस्टों पर पुलिस पदाधिकारी,कर्मियों द्वारा ड्यूटी की जाती है,जहां इन्हें कर्तव्य के दौरान सदैव सजग रहना है,लेकिन पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा कर्तव्य के दौरान अनावश्यक मोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मोबाइल का अनावश्यक उपयोग,इंटरनेट मीडियाआदि से जुड़कर अपना व्यक्तिगत मनोरंजन आदि कर्तव्य के दौरान करने में कर्मियों का ध्यान कर्तव्य से भटक जाता है। एस पी ने संवाददाता को बताया कि आकस्मिक सेवाओं स्मार्टफोन कीआवश्यकता है। कार्य स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकेंगे,इसके अतिरिक्त सिपाही,हवलदार, कर्तव्य स्थल पर अतिआवश्यक होने पर बटन वाले फोन का उपयोग कर सकेंगे,उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य स्थल पर पुलिसकर्मियों द्वारा ईयरफोन,ईयर बर्ड,हैंड फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

Karunakar Ram Tripathi
65

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap