Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:05 AM
अपराध / Mar 29, 2023

9 लाख के छड़ को 7 लाख में बेचा, गिरफ्तार छड़ बरामद।

सेराज अहमद कुरैशी

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गैलेंट सरिया कंपनी से 11.5 टन सरिया ट्रक पर लोड लखनऊ के लिए कराया सरिया पहुंचा दिया अमेठी खाली ट्रक को कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र में लावारिस कर दिया खड़ा। सहजनवा पुलिस ने साडे 11 टन छड़ के साथ दो अभियुक्तों आमिर उर्फ मुन्ना उर्फ शाहरुख पुत्र इजाजुल निवासी नारायण थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर अमरजीत पुत्र न क्षेत्र निवासी रतवा पार थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शहर के प्रतिष्ठित गैलेंट सरिया कंपनी से 9 लाख की कीमत का छड़ 20 मार्च को लखनऊ भेजने के लिए ट्रक नंबर एमएचओ 4केयू 9645 पर बुक कर लोड कराया जिसे अमेठी निवासी अमरजीत के दुकान पर चालक सोहेल खान पुत्र सरफराज रतवाखेड़ा फतेहपुर ने सात लाख में बेच दिया खाली गाड़ी को कानपुर नगर के चकेरी थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के नीचे लावारिस अवस्था में छोड़ दिया था जिसे सहजनवा पुलिस ने वादी मुकदमा गैलेंड के तहरीर के आधार पर साडे 11 टन छड़ के साथ दो अभियुक्तों आमिर उर्फ टुना उर्फ शाहरुख पुत्र इजाजुल निवासी नरैचा थाना जरफरगंज जनपद फतेहपुर अमरजीत पुत्र नकछेद निवासी रतवापार थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap