निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,जंगी मस्जिद के परिसर में,सात निर्धन कन्याओं के सामूहिक शादी का आयोजन किया गया,जिसमें जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के निर्धन परिवारों के सात कन्याओं की शादी का प्रबंध, दीनी व मिल्ली जमातों की संयुक्त तंजीम एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वाराअंजाम दिया गया।
वैसे निर्धन और बेसहारा लड़कियों की शादी जोअपनी शक्ति से शादी नहीं कर सकते हैं,वैसे परिवारों को चिन्हित कर,संयुक्त शादी कराने का प्रबंध किया जाता है। संवाददाता को इस बात की जानकारी,जंगी मस्जिद के इमाम,मौलाना नजमुद्दीन अहमद कासमी ने दी।इन्होंने आगे बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐसी सात लड़कियों की शादी कराई जा रही है,शादी में लड़कियों को तोहफे के रूप में वह सब सामान दी जाती है,जो शादी के बाद उपयोग में आने वाले सभी जरूरत के समान रहते हैं,खाने पीने से लेकर सभी इंतजाम होता है,ताकि उन्हें यह नहीं महसूस हो सके कि हमारी शादी हमारे परिवार वालों ने नहीं की है,जिन सात लड़कियों की सामूहिक शादी कराई गई है,उनके नाम निम्न हैं।
1.तमन्ना खातून संग सुल्तान अंसारी,2.सबरुन खातून,संग दिलनवाज मियां,3.सुम्बुल खातून,संग सलाहुद्दीन,4. गुलअफशा खातून,हमराह, मोहम्मद शकील,गुलअफशा खातून,हमराह,अफरोज आलम,6.शबनम खातून,संग,
सुलैमान हवारी,7.रुबीना खातून,हमाराह,अकबर आलम
इन सभी सात जोडे कन्याओं का सामूहिक शादी का निकाह मुo ₹ 10 हजार प्रति जोड़ा के हिसाब से कई मौलानाओं ने बारी बारी से पढ़ाया।इस कार्यक्रम के आयोजन करने वालों में मुख्य रूप से,मौलाना हसन माविया नदवी, मौलानाआमीरअराफात कासमी,मौलाना नेयाज अहमद कासमी,मौलाना महबूबआलम नोमानी,मौलाना निजामुद्दीन कासमी,मौलाना युसूफ मदनी के अलावा,निगम पार्षद,अरमानअहमद,नजीब कुरैशी के साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति,मुहालेवासी सुभचिंतक,वर वधुओं के परिजन सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।