धरती माता करे पुकार बंद करो भू माफियाओं अत्याचार।
पीड़ित ने लगाई मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
बिधनू थाना अंतर्गत ग्राम मगरसा के गरीब किसान स्वर्गीय रमेश यादव की पत्नी कमला देवी की पुश्तैनी जमीन को फर्जी तरीके से मगरसा के लेखपाल प्रमोद श्रीवास्तव व खतौनी ऑपरेटर अरविंद विश्वकर्मा ने दबंग सर्वेश गुप्ता के साथ मिलकर करोड़ों रुपए के लालच में आकर गरीब किसान की पत्नी कमला देवी की गाटा संख्या 326 की जमीन पर फर्जी तरीके से सर्वेश गुप्ता के नाम खतौनी में चढ़ा दिया। और फर्जी तरीके से कमला देवी की जमीन का वारिस बना दिया। गरीब किसान की पत्नी कमला देवी ने न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।