Tranding
Mon, 12 May 2025 08:25 AM
धार्मिक / Mar 24, 2025

सुरक्षा व सफाई को लेकर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी में अपर जिला अधिकारी नगर को सौंपा 13 सूत्रीय ज्ञापन।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

अमन को दाग दार नहीं होने देंगे 

गोरखपुर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नसीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य अदनान फर्रूख शाह मियां के निर्देश पर सोमवार को इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में अपर जिला अधिकारी नगर को 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया 

ज्ञापन में कहा गया है कि चांद के दीदार के अनुसार ईद का त्योहार सोमवार या मंगलवार को मनाया जाएगा तथा सभी ईदगाहों व प्रमुख मस्जिदों में सुबह से नमाज अदा करने का काम शुरू हो जाएगा ऐसे मौके पर जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से यह मांग करते हैं कि सभी ईदगाहों व प्रमुख मस्जिदों के आसपास समुचित सफाई पथ प्रकाश पानी के टैंकर की व्यवस्था विशेष तौर पर किया जाए 

ज्ञापन में आगे कहां गया की सभी ईदगाहों प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के मुद्दे नजर भारी पुलिस बल यातायात पुलिस व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे साथ ही साथ ईद के दिन विद्युत सप्लाई व पानी की सप्लाई 24 घंटे जारी रहे मुस्लिम बहुल इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए तथा आवारा पशुओं तथा प्रतिबंधित जानवरों को उस दिन रोका जाए 

तथा जिला प्रशासन को सकुशल संपन्न करने के लिए अदनान फर्रूख शाह मियां साहब के साथ एक बैठक कर ले 

महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा रमजान का आखिरी जुमा अलविदा की नमाज 28 मार्च को पढ़ी जाएगी ऐसे मौके पर महानगर के सभी मस्जिदों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था जिला प्रशासन करें  

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सैयद अहमद महासचिव हाजी सोहराब खान उपाध्यक्ष सैयद वसीम इकबाल शकील शाही मोहम्मद वसीम मो अनीस एडवोकेट सईद अहमद डॉक्टर शकील अहमद कबीर अली अकील अहमद मुन्ना तमाम लोग उपस्थित थे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
18

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap