करनमेंया महावीर अखाड़ा विवाद,कांड संख्या 2008 दिनांक 12/ 8/2008 संज्ञान लेने से संबंधित प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
जिला के करनम्या महावीरी अखाड़ा विवाद ,कांड संख्या 2008 दिनांक 12/8/2008 से संबंधित एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय व्यवहार न्यायालय के पुस्तकालय में किया गया जिसमें,मिसाइल इंजीनियर,विजय कश्यप और एडवोकेट बृजराज श्रीवास्तव की उपस्थिति में इस घटना से संबंधित सभी आवश्यक बातों की जानकारी दी गई।इस प्रेस वार्ता की अध्यक्षता,स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ केअध्यक्ष, एगेंद्र मिश्र उर्फ विनोद मिश्रा ने किया। इस बैठक में मुख्य सचिव दिलीप कुमार पंजाब प्रांत के ऊपरआपराधिक धाराओं में एसडीजेएम, माननीय शेखर सुमन द्वारा संज्ञान लेने से संबंधित आवश्यक बातों की जानकारी दी गई कि किस परिस्थिति में,वायु सैनिक मिसाइल इंजीनियर,विजय कश्यप एवंएडवोकेट,ब्रिजराज श्रीवास्तव के साथअमानवीय व्यवहार किया गया,इतना ही नहीं,साथ ही इन लोगों पर कई अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किए गए,इसका संज्ञान एसडीजेएम, माननीय शेखर सुमन द्वारा करनमेंया कांड संख्या 2008 दिनांक 12/8/ 2008 संज्ञान लिया गया।इसको लेकर दोनों ने स्थानीय विभिन्न न्याल्यों में परिवाद दायर किया, जिसका परिवार संख्या 2260/2008 को सीजीएम और डीजी ने रिजेक्ट कर दिया,मगर न्याय नहीं मिलने के कारण उच्च न्यायालय पटना में वाद दायर किया गया,जिसकी सुनवाई करते हुए एक्सपेक्टिंग जज बहाल करते हुए जांच किया गया,जिसमे डीएम बिटिया दिलीप कुमार पर क्रिमिनल सेक्शन में स्थानीय सीजेएम कोर्ट में 7 सितंबर 2010 को मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया, इस केस के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय दिल्ली मेंअपने पक्ष में न्याय के लिए डीएम दिलीप कुमार ने वाद दायर किया। चलो भाई पूरी करते हुए उच्च न्यायालय पटना के आदेश को उच्चतम न्यायालय ने दुरुस्त मानते हुए 7 आपराधिक मामलों में दोषी पाते हुए दिनांक 21अगस्त 24 को उन्हें 15 दोनों का नोटिस दिया है, 15 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब दिलीप कुमार को आकर देना पड़ेगा।इस कांड में मिसाइल इंजीनियर विजय कश्यप औरअधिवक्ता बृजराज श्रीवास्तव ने अपने को निर्दोष मानते हुए,दोषी दिलीप कुमार को नोटिस मिलने परअपनी जीत की खुशी दर्ज की है,साथ ही इस घटना को लोकतांत्रिक, संवैधानिक जीत की संज्ञा दी है। इस तरह का संदेश संयुक्त वार्ता में एडवोकेट ब्रजराज श्रीवास्तव और मिसाइल इंजीनियर,विजय कश्यप ने देशवासियों की हित में संदेश दिया है,यह अपने आप में एक मिसाल कायम किया है।