ईद का पर्व अकीदत के साथ नमाज अदा करने के बाद हर्षोउल्लास से हुआ संपन्न।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
मुस्लिम समुदाय का पवित्र माहे रमज़ान का एक महीने का रोजा रखने के बाद ही बड़ीअकीदत,हर्षउल्लास के साथ ईद की नमाजअदा करने के बाद सम्पन्न हुआ।
ईद की नमाजअदा करने के लिए बड़ी ईदगाह,छोटी ईदगाह हाथी खाना,बड़ीमस्जिद, बसावरिया ईदगाह,छावनी ईदगाह,महावत टोली ईदगाह उज्जैनटोला ईदगाह,संसरैया ईदगाह,कर्बला मस्जिद,तुनिया
सहित लगभग15 स्थान पर ईद की नमाज15-15 मिनट के अंतराल पर अदा की गई।
इन सभी ईदगाहों,मस्जिदों में हजारों हजार की संख्या में मुस्लिम धर्मलंबियों नेअपार भीड़ के साथ ईद की नमाज अदा की। इन सभी स्थानों पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी,सभी जगह में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान तैनात थे,साथ ही पुलिस का गश्ती दल भी पूरे शहर में घूम रहा था,ताकि कहीं से भी किसी प्रकार की कोईअप्रिय घटना नहीं घटे।
ईदगाहों,मस्जिदों,कब्रिस्तान में छोटे-छोटे बच्चों का भी गजब भीड़ थी। सभी एक से एक कपड़ों में सज धज कर नमाज पढ़ने के लिए निकले थे।
नमाज खत्म होने के बाद सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपस में गले मिलकर,हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने मोहल्ले,घरों में अपने दोस्त,इष्ट मित्र,पड़ोसी परिवार के सदस्यों और मोहल्ले में रहने वालेअपने देशवासीभाइयों को ईद के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सेवाइयों के व्यंजनों से मुंह मीठा कराया,सभी ने एक साथ मिलजुल कर ईद की खुशियां बांटी।ईद का पर्वआपसी भाईचारगी, सदभावना, प्रेम स्नेह, राष्ट्रीय एकता,मिलन, सांप्रदायिक सौहार्द्ध को बनाए रखने के लिए जाना जाता है।