मेला गई युवती का शादी के नियत से किया गयाअपहरण।
पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
मेला घूमने गई एक युवती का शादी की नीयत सेअपहरण कर लिया गया है।संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि जिला के मैनाटाड क्षेत्र के एक गांव की है।अपहृत के पिता ने पुलिस कोआवेदन देकर 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर,न्याय की गुहार लगाई है।थानाअध्यक्ष, मंटू कुमार ने संवाददाता को बताया कि अपहृत किशोरी के पिता केआवेदन पर पश्चिम पखुवा गांव निवासी,संदीप कुमार,उसके परिजन,राजू शाह,विद्या साह,गौरीशंकर शाह,रवि कुमार,गिरिजा देवी, उदय साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।अपहृत की बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।प्राथमिकी में किशोरी के पिता ने बताया है कि उनकी 12 साल की बेटी भंटाटांड मेला देखने गई थी, इस दौरान गांव से सटे गांव पश्चिम पखुवा के संदीप कुमार ने बहला फुसला कर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है
जब उसके घर पहुंचा तो उसके परिवार के सदस्य राजू साह, विद्या साह,गौरीशंकर शाह,रवि कुमार,गिरिजा देवी,आद्या साह ने लड़की को लौटाने से इनकार कर,गाली गलौज करते हुए भगा दिया।