Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:40 PM

सुन्नी दावते इस्लामी हज यात्रियों को करेगी प्रशिक्षित

प्रशिक्षक मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी सहित अन्य ट्रेनर्स अरकानों से कराएंगे अवगत

वसीम अकरम

जयपुर। सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की ओर से हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षित हज ट्रेनर्स नि:शुल्क सेवाएं देंगे। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए आयोजित इस शिविर में इस्लामी विद्वान एवं हज ट्रेनर्स सभी आवश्यक जानकारी से व्यवहारिक तौर पर अवगत कराएंगे। इसी के हज गाइड पुस्तक सभी हज यात्रियों को दी जाएगी।

पहाड़गंज स्थित हिरा इंग्लिश सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 19 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर1 बजे तक आयोजित इस शिविर में प्रशिक्षक मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी हज यात्रियों को हज के दौरान अदा किए जाने वाले अरकानों के बारे में विस्तार से बताएंगे। शिविर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शहर के औलामा शामिल होंगे। सुन्नी दावते इस्लामी व नूरी सुन्नी सेंटर विकास समिति के सदस्य मोहम्मद हाजी हसीन अहमद व हाजी हामिद बैग साहब ने बताया कि शिविर में अनुभवी हज ट्रेनर्स मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी साहब के साथ हजरत मौलाना कारी वली मुहम्मद शेरी साहब और कारी मुहम्मद शकील अशरफी साहब हज यात्रियों को एहराम बांधना, तवाफ करना जैसे सभी अरकानों, सऊदी अरब के कानून, एयरपोर्ट के नियम, हज यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सावधानियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसके साथ ही व्यवहारिक तौर से भी हज के अरकान बताए जाएंगे।

आगंतुकों को मिलेगी आवश्यक सुविधाएं

कार्यक्रम आयोजक मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी साहब के अनुसार इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण अरकान हज और उमराह के लिए इस वर्ष मक्का मदीना जाने वाले हज यात्रियों के लिए आयोजित इस ट्रेनिंग कैंम्प में सभी आगंतुकों को स्थानीय स्तर पर आवश्यक सुविधाएं सुन्नी दावते इस्लामी की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।

India khabar
30

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap