उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने किया 160 लीटर देसी शराब बरामद ।
तीन बाइक समेत चार कारोबारी गिरफ्तार
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया।उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के घाघर नदी स्थित माही ईट भट्ठा के निकट से 160 लीटर देसी शराब बरामद किया हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन बाइक समेत चार कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है ।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया भारती ने बताया कि बीते रात शेरघाटी थाना क्षेत्र के घाघर नदी के किनारे स्थित माही ईट भट्ठा के पास से 160 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद किया गया हैं। इस मामले में तीन बाइक समेत चार कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया हैं। हिरासत में लिए गए कारोबारी में अंकित कुमार, अखिलेश बासवान, पुनीत कुमार, एवं विश्वजीत कुमार का नाम शामिल है।छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों में एएसआई शमशाद हुसैन ,विक्की कुमार, मो. हबिल के अलावे अन्य पुलिस कर्मियों में अभय कुमार सिंह, मोहित कुमार एवं ज्योति कुमारी प्रमुख हैं।