Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:40 PM

2100 दीप जलाकर पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में मनाया रामोत्सव।

अमित कुमार त्रिवेदी

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

 पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड व आरती कर 2100 दीप प्रज्वलित कर 200 किलो देशी घी का हलुवा का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।

 अयोध्या में जन-जन के अराध्य प्रभु श्रीराम के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में आज सुबह से ही भव्य सजावट के साथ संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन हुआ । सोमवार को दोपहर शुभ मुहूर्त काल में रामायण,भजन और भंडारे के विशेष आयोजन के साथ भगवान की आरती का आयोजन किया गया । मंदिर को भव्य नौरंगी प्रकाश से रोशन किया गया । मंदिर के महंत कृष्णदास ने बताया की 200 किलो का देशी घी का हलुवा भगवान को भोग लगाया गया उसके बाद उस प्रसाद को वितरण किया गया वहीं पनकी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित रमाकांत मिश्रा ने बताया कि क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों ने मिलकर 2100 दीप को जलाकर श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा दिन को दीवाली के रूप में मनाई गई।

   इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद दिनेश बाजपेई, राजेंद्र कुमार, पुजारी चंद्रशेखर पांडे,श्याम बिहारी शास्त्री,विशाल शुक्ला,गोरेलाल राजपूत प्रमुख रूप उपस्थित रहे।

India khabar
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap