साजिया बनना चाहती है डॉक्टर,मैट्रिक में बनी तीसरी बिहार टॉपर।
रिपोर्ट: मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर(वैशाली) जिले के मदरना गांव की रहने वाली साजिया बिहार में मैट्रिक परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त की है।माता पिता शिक्षक है।साजिया ने डॉक्टर बनने की ख्वाहिश जाहिर की है।इनको यह प्रेरणा कोविड के दौरान मिली थी।साजिया ने तीसरे स्थान हासिल करने पर खुशी का इजहार किया और कहा कि मुझे यकीन था कि मैं अच्छे नंबर से पास करूंगी लेकिन बिहार टॉपर बनूंगी यह विश्वास नहीं था।वहीं इनके द्वारा यह भी बताया गया कि घर पर ही ज्यादा पढाई की हैं और कभी-कभार यूट्यूब का सहारा ली है।इनके घर पर मीडिया से लेकर बधाई देने वाले का तांता लगा है।