Tranding
Sat, 10 May 2025 10:39 AM

गणतन्त्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर, बिहार।

झण्डातोलन का मुख्य कार्यक्रम इस बार खुदीराम बोस स्टेडियम मैदान में किया जायेगा। पूर्व की भाँति सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभागों को दिया गया। 18 जनवरी से 23 जनवरी तक परेड के लिए पूर्वाभ्यास किया जायेगा जबकि 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा। बीएमपी, सैफ, जिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, सीआरपीएफ, एसएसबी, एनसीसी, स्काउट गाइड के द्वारा परेड कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा। पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, विद्युत, नगर निगम के पदाधिकारियों को ससमय आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। इसके अतिरिक्त अग्निशमन एवं आवश्यक दवाओं एवं किट के साथ एम्बुलेंस स्टेडियम मैदान में उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया गया। दोपहर में पुलिस लाइन में फैन्सी क्रिकेट का भी आयोजन किया जायेगा। शाम में आम्रपाली ऑडिटोरियम जुब्बा सहनी में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्कूली बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगें। पूरे समाहरणालय परिसर भवन एवं कार्यालयों को बिजली बती से सजाया जायेगा। बैठक में डीडीसी, सुश्री सारा अशरफ, सभी एडीएम, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, पश्चिमी, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap