जीजा ने नाबालिक साली को गर्भवती किया।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
इंटर की परीक्षा देने आई एक किशोरी ने परीक्षा देकर घर लौटने पर उसके पेट में दर्द होने की शिकायत हुई, परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे,डॉक्टर ने उसकी चिकित्सा के बाद हैरान रह गए,उस नाबालिक इंटर परीक्षार्थी लड़की ने एक एक बच्चा को जन्म दिया, सारे लोग दांत से उंगली चबाने लगे। उसने नाबालिक से पूछने पूछने बताया कि उसका जीजा उसके साथ डेढ़ वर्ष से नाजायज संबंध बना रहा था, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई थी,इसी कारणवश उसके पेट में दर्द हो रहा था,बच्चा जनने के बाद,जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
पुलिस ने उसकी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।एसडीपीओ,रजनीशकांत प्रियदर्शी ने संवाददाता को बताया कि बच्चियों अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है,यह घटना बहुत ही शर्मनाक है।