Tranding
Sun, 06 Jul 2025 10:18 PM

रीजनल पासपोर्ट अधिकारी आईएफएस शुभम सिंह ने पीएसके निरीक्षण के बाद जताई संतुष्टि।

पासपोर्ट सेवा को और बेहतर बनाने के लिए रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर ने गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण।

रिपोर्ट रशाद लारी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

विदेश मंत्रालय आम नागरिकों को पासपोर्ट हासिल करने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए अपने सभी अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है कि वह पासपोर्ट सेवा केंद्रों (PSK) की सुविधाओं को और बेहतर करें। इसी क्रम में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर आईएफएस अधिकारी शुभम सिंह गोरखपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र का निरीक्षण करने शुक्रवार लखनऊ से गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने गोरखपुर के पासपोर्ट सेवा केंद्र का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अपनी संतुष्टि जाहिर किया, हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ कमियां नजर आई है जिन्हें दुरुस्त करने का निर्देश सहायक पासपोर्ट अधिकारी गोरखपुर को दिया गया है।

भीषण गर्मी में आने वाले आवेदकों को पासपोर्ट कार्यालय के तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में उन्होंने कहा कि गर्मी के मध्य नजर एप्लीकेंट को बैठने की उचित व्यवस्था कराई गई है लेकिन बहुत जल्द पासपोर्ट ऑफिस के बाहर आवेदकों के लिए छाया की भी व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र गोरखपुर में प्रतिदिन 1000 से 1200 आवेदक आते हैं, जिन्हें 3 तरीके की पासपोर्ट से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सभी पीएसके को और बेहतर किया जाएगा। किया जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap