दहेज में अपाची बाईक नहीं देने के कारण,अविवाहित युवती ने कर ली आत्महत्या।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्धीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के घुशुकपुर वार्ड नंबर 20 में,लड़के वाले दहेज में अपाची बाईक की मांग को लेकर लड़की वाले को तंग कर रहे थे,मजबूर होकर लड़की वाले ने बैंक से कर्ज लेकर लड़के वाले को दिया मगर इसके बावजूद लड़की वाले से और भी दहेज की मांग करने लगे, शादी की तारीख 6 नवंबर तय हो गई थी मगर दहेज की और मांग नहीं पूरा होने के कारण जिस लड़के से शादी होने वाली थी,वह लड़का अपनी होने वाली पत्नी को फोन कर कर के प्रताड़ित कर रहा था और यह बात कह रहा था,लड़की ने कहा कि दहेज का सब सामान दे दिया गया है,आपको अपाचे मोटरसाइकिल भी दे दिया गया है,तो आप क्यों नहीं शादी करेंगे जबकि शादी की तारीख उतार दी गई है,कि जब तक दहेज में और समान नहीं मिलेगा,तो तुमसे शादी नहीं करेंगे,यह फोन करके प्रताड़ित कर रहा था,लड़की ने अपने होने वाले पति से कहा कि यह अच्छी बात नही,समाज में खानदान की इज्जत जाएगी तो उसने जवाब दिया कि तुम कुछ भी कहो हम तुमसे शादी नहीं करेंगे,नहीं तो तुम जाकर आत्महत्या कर लो,अपने होने वाले पति की इस बात को सुनकर वह बहुत पीड़ित हुई,और लड़की ने आओ ना ताऊ देखा जाकर दुपट्टा का फंदे से लटक कर अपनी आत्महत्या कर ली। मृतक लड़की का नाम,मुस्कान खातून,पिता,रोजमोहम्मद,साकिनघुसुकपुर,वॉर्ड नंबर 20 बेतिया है