चिरान मशीन में कार्यरत मजदूर की अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई मौत।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
सरिसवा पंचायत के भरवलिया गांव निवासी,शम्भू पाठक की मौत संदिग्ध स्थिति में ईलाज के क्रम में गोरखपुर में हो गई।परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल है।मृतक अपने पीछे तीन पुत्र एंवम दो पुत्री को छोड़कर स्वर्गवास हो गया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि मृतक शम्भू पाठक बेतिया के एक आरा मशीन में मजदूरी का काम कर अपना भरण पोषण करते थे।इनकी मौत से पत्नी रीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक के पुत्र,मुरारी कुमार पाठक ने भी संवाददाता को बताया कि मेरे पापा हर रोज की तरह अपना काम करने चिरान मशीन,बेतिया में गए थे,जब देर रात्रि तक घर नही पहुंचे तो खोजबीन किया गया तो पता चला कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है,जिसे डायल 112 पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे पड़े मेरे पिता को उठाकर बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया,वहां चिकित्सको द्वारा मेरे पापा की स्थिति दयनीय देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।मृतक के पुत्र मुरारी कुमार पाठक ने बताया कि मेरे पापा की मौत का रहस्य बना हुआ है,इसका कोई पता अभी तक नही चल सका,परिजनों ने प्रसाशन से न्याय की गुहार लगाई है।