परसिया देवरही के जगमोहन गेस्ट हाउस में यादें ग्रुप ने बड़े ही धूम धाम से मनाया मित्र मिलन समारोह
मित्र ही मित्र का सबसे बड़ा राजदार व सुख और दुःख का साथी होता है:- जे पी उपाध्याय
धनंजय शर्मा
बेल्थरारोड (बलिया) बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के परसिया देवरही जगमोहन गेस्ट हाउस में आज रविवार 12.10.2025 को "दोस्ती की यादें ग्रुप" ने मित्र मिलन समारोह बड़े ही हर्षौल्लास एवं धूमधाम से मनाया। जिसमें बलिया का मशहूर बाटी- चोखा भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।उक्त भोज में भाजपा से वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे। इस अवसर पर पूछे जाने पर ग्रुप के डायरेक्टर सुरेश सिंह ने मीडिया को बताया कि इस ग्रुप को बनाने का उद्वेश्य मित्रों का मित्रों के सुख दुःख में शामिल होना और सुख दुःख बांटना ही है। वहीं अपने संबोधन में ग्रुप के निर्देशक जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि मित्र ही मित्र का सबसे बड़ा राजदार होता है,सुख और दुःख का साथी होता है।बताते चलें कि इस ग्रुप में सभी मित्र अधिकारी वर्ग से ही हैं।आगे उन्होंने मित्रों से संबंधित एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि एक मित्र ने अपने एक मित्र के बारे में सच्चाई जानने के लिए आधी रात को मित्र के घर पहुंच कर आवाज़ देते हुए दरवाज़ा खटखटाया, मित्र ने एक हाथ में थैली और एक हाथ में तलवार लिए हुए दरवाजा खोला तो सामने वाले मित्र ने पूछा कि ये सब क्या है ? मित्र ने जवाब दिया मेरा मित्र संकट में है, तभी तो आधी रात को दरवाजा खटखटाया है, मित्र को धन की आवश्यकता होगी, तो ये थैली और किसी शत्रु ने हमला किया होगा तो तलवार के साथ यह मित्र के काम आयेगा। "दोस्ती की यादें ग्रुप" एक वॉटशॉप ग्रुप है। जिसमें मित्र अपने मित्रों का हाल-चाल समय-समय पर लेते रहते हैं।लेकिन आज अलग अंदाज में समारोह के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोस्ती की यादें ग्रुप जिसमें अनुशासन की झलक की दिखती है इस ग्रुप में एक मैसेज को ही सभी आदेश मान कर नियत समय और स्थान पर उपस्थित हो जाते हैं, इस ग्रुप का मित्र मिलन समारोह प्रत्येक माह में दो-चार बार अवश्य हो जाता है, जो निरंतर विगत वर्षों से लगातार चला रहा है और आगे भी चलता रहेगा। आज अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर दोस्ती की यादें ग्रुप के सदस्यों ने ग्रुप के विशिष्ट अधिकारी जगमोहन यादव (द्वारा)की अध्यक्षता में व उनके ही सानिध्य में इस विशेष कार्य का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम में शामिल मित्रों ने हास- परिहास से भी आयोजन को और भी खास बना दिया। जिसके मुख्य नायक विजय प्रताप सिंह रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेश सिंह, जेपी उपाध्याय , विजय प्रताप सिंह, जगमोहन यादव, बृजभान सिंह, बृजेश पाण्डेय, विजय शंकर चौरसिया, कैलाश तिवारी एडवोकेट, जगदीश सिंह, हरिमोहन सिंह, अनिल सिंह, नीलकमल सिंह, हरिप्रकाश गुप्त,अजय कुमार उपाध्याय, उमेश सिंह, ताड़ी बड़ा गांव से भाजपा नेता गीता शरण सिंह, पप्पू सिंह, हरीन्द्र सिंह, फतेह बहादुर सिंह बनकरा,अभय सिंह,फतेह बहादुर सिंह चचयां, अरविंद नारायण सिंह कसौडर , विजय प्रताप श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।