Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:35 AM

सेक्टर पदाधिकारी की समीक्षा बैठक संपन्न...

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर (वैशाली)लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर समाहरणालय सभा कक्ष में सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा द्वारा किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि बी एल ओ के साथ एक अन्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है।परसों की ट्रेनिंग के बाद सभी सेक्टर पदाधिकारी नियमित रूप से बी एल ओ को लेकर घूमना शुरू करें।मतदाताओं को मतदान की तिथि 20मई तथा समय सुबह7:00 बजे से 6:00 बजे शाम तक जरूर बताएं।वोटर कार्ड नहीं होने की स्थिति में भी लोग मतदान करें इसके लिए वैकल्पिक पहचान पत्र के बारे में बताएं।उनसे अनुरोध करें कि मतदान के दिन वोट अवश्य दें।बी एल ओ के साथ जिस कर्मी को लगाया गया है उसे साथ लेकर घूमना सुनिश्चित करें।शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण जरूर कराएं।जिलाधिकारी ने कहा कि हाजीपुर लोकसभा का ई वी एम कमिश्निंग हाजीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में करवाया जाएगा।पातेपुर क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी तथा वैशाली क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी भी कमिश्निंग में उपस्थित रहें।बैठक में अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap