वर्षों से नल से जल नहीं आने पर ग्रामीणों का हुआ प्रदर्शन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
विभिन्न प्रखंडों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत लगाई जा रहे नल से जल योजना का भंडाफोड़ हो रहा है,कई प्रखंडों,पंचायत से संवाददाता को यह शिकायत मिल रही है कि नल से जल योजना के तहत वर्षों पूर्व लगाए गए नल से जल की प्राप्ति नहीं हो रही है,इसके लिए कई बार पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि से शिकायत की गई,मगर कोई सुनने वाला नहीं है। इसी क्रम में योगपट्टी प्रखंड के बगही पुरैना पंचायत के वार्ड नंबर 2 के पुरैना गांव में नल से जल योजना पिछले 1 वर्ष से ध्वस्त है,नल से जल नहीं आने से ग्रामीणों में बहुत भारी असंतोष पैदा हो रहा है,इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों नेअपने गांव के नल पर जाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि वअधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही महिलाएं,पुरुष में,प्यारो कुंवर,सोना देवी,पूजा देवी,असमीना खातून,प्रियंका देवी,हरि महतो,रंजू देवी, जयप्रकाश शाह,ओमप्रकाश शाह,अशोक कुमार के अलावा सैकड़ो की संख्या में पुरुष, महिला ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन व बवाल काटा, ग्रामीणों का कहना है कि 1 वर्ष से इस गांव में शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं हो रहा है, जगह जगह दिए गए कनेक्शन पाइप भीक्षतिग्रस्त हो चुकी है।