गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर एवं पूर्वांचल पेन मैनेजमेंट सेंटर दाउदपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हुआ आयोजन।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर एवं पूर्वांचल पेन मैनेजमेंट सेंटर दाउदपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर थायराइड , बीएमडी हिमोग्लोबिन ब्लड प्रेशर वजन की हुई निशुल्क जांच
जांच शिविर में डॉ दलजीत सिंह की टीम द्वारा पूर्वांचल पेन मैनेजमेंट दाउदपुर गोरखपुर में विभिन्न प्रकार के दर्दों की जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया। शिविर में108 लोगों ने दर्द रोगों से लेकर विभिन्न बीमारियों का निशुल्क परामर्श जांच एवं दवा प्राप्त करने का लाभ उठाया।
शिविर में जहां थायराइड, बी एम डी , ब्लड प्रेशर, वजन एवं spo2 जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच की गई, वही विशेष रूप से डाक्टर दलजीत सिंह एवं डाक्टर अभिलाषा सिंह ने बड़ी संख्या में आए विभिन्न प्रकार के दर्दों से संबंधित मरीजों की गंभीरता से जांच कर उन्हें उचित सलाह व दवाइयां देने का कार्य किया। डॉ दलजीत सिंह ने कहा वर्तमान युग की आपाधापी भरी जिंदगी में अधिकांश लोगों के रहन-सहन व खानपान में अनियमितता के चलते बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अनियमित जीवन शैली का ही परिणाम है जिससे आधुनिक जीवन शैली में दर्द का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ,शरीर में कैल्शियम की कमी का असर हमारे हड्डियों पर पड़ता है साथ ही तमाम अन्य करण भी हैं, जिनके चलते ही शरीर में दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इसलिए शरीर में जब भी कोई दर्द से संबंधित समस्या महसूस हो तो तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेना आवश्यक है। डॉ दलजीत सिंह ने बताया कि आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में दर्द का निवारण बिना ऑपरेशन के भी संभव है । इसके बारे में उन्होंने अपने रोगियों को विस्तार से समझाया डाक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि पूर्वांचल को वह दर्द मुक्त करने के लिए ही यहां पर अपनी सेवा करने के लिए आए हैं ।
शिविर के सफल समापन पर गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि संसार में सबसे महत्वपूर्ण पूंजी स्वास्थ्य है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा गुरुद्वारा जटाशंकर प्रबंध समिति का मूल मंत्र है। जिसके तहत रक्तदान से लेकर समय-समय पर विभिन्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को बुलाकर शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे समाज लाभान्वित हो। श्री जसपाल सिंह ने शिविरों की सफलता के लिए समस्त टीम के प्रति आभार प्रकट किया।