Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:03 AM

आचार संहिता उल्लंघन मामले में पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के दोनों प्रत्याशियों पर प्राथमिकी हुई दर्ज l

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार।

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के दोनों प्रत्याशी,एनडीए से भाजपा के प्रत्याशी,डॉक्टर संजय जयसवाल,और इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी, मदन मोहन तिवारी पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है l इन दोनों प्रत्याशियों पर आरोप है कि इन लोगों ने प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद भीअपना प्रचार प्रसार जारी रखा,जो चुनावआयोग के नियम के विरुद्ध है l नगर थाना अध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह ने संवादाता का बताया कि बेतिया के अंचलअधिकारी सह उड़नदस्ता के दंडाधिकारी, कुमार राघवेंद्र राघवन के आवेदन पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजय जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है l मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, उन्होंने आगे बताया कि अंचला- अधिकारी ने पुलिस को बताया है कि चुनावआयोग द्वारा कांग्रेस के शिकायत पत्र के आलोक में पश्चिमी चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी, डॉक्टर संजय जायसवाल के खिलाफ आदर्शआचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्रार्थमिकी दर्ज करने का निर्देश मिला है l उन्होंने आगे बताया कि शिकायत करने वाले ने पत्र में उल्लेख किया है कि भाजपा प्रत्याशी,डॉक्टर संजय जयसवाल 23 मई को चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी मतदाताओं के बीच अपनी पार्टी का बैनर लगाते हुए प्रचार प्रसार किया जा रहा था, यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है,पत्र के साथ भाजपा प्रत्याशी,डॉक्टर संजय जायसवाल के सोशल मीडिया हैंडलर अकाउंट के वायरल वीडियो, स्क्रीनशॉट भी संलग्न है l ठीक इसी प्रकार,इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी परआचार संहिता उल्लंघन के मामले में, आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है l नगर थानाअध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि बेतिया अंचलअधिकारी उड़न दस्ता के दंडाधिकारी,कुमार राघवेंद्र राघवन के आवेदन पर कांग्रेस प्रत्याशी, मदन मोहन तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है,मामले की जांच की जा रही है l उन्होंनेआगे बताया कि अंचलाधिकारी ने पुलिस को बताया है कि एस डी,संजय प्रमुख,नयायिक मामले में चुनाव आयोग संपर्क विभाग,भाजपा के शिकायत पत्र के आलोक में,पश्चिमी चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी,मदन मोहन तिवारी केविरुद्ध र्आदर्शआचार संहिता के उल्लंघन के मामले में, प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश मिला है l

Karunakar Ram Tripathi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap