Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:26 PM

उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारियों में ज्ञापन सौंपा।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्राव कानपुर उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील बजाज, महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी, विभिन्न बाजारों के प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन खाद्य सुरक्षा संजय सिंह को दिया जिसमे विभाग द्वारा किसानों द्वारा उपज की गई खड़ी फसलों जैसे सिंघाड़ा, जो कि तालाब में पैदा होता है जिसमें किसी प्रकार का कोई मिश्रण नहीं किया जाता है और उसको बाजार में लेकर आता है उसकी बिक्री होने के बाद किसानों द्वारा कुछ व्यापारियों द्वारा माल को सुरक्षित रखने हेतु कोल्ड स्टोरेज में भंडारण किया जाता है तकी माल सुरक्षित रहे विभाग द्वारा व्यापारियों व किसानों का उत्पीड़न करने के मनसा से खड़े सिंघाड़े का वअन्य खड़े जिंसों का नमूना लेने की बात बताई गई!महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ने जब अधिकारियों से पूछा कि कोई भी खड़ी जींस कितने दिन तक भंडारण की जा सकती है इसका कोई मानक हो तो आप बताएं जिस पर अधिकारियों का कोई उत्तर नहीं मिला सदा यह भी कहा गया की सैंपलिंग के नाम पर छोटे-छोटे दुकानदारों को उत्पीड़न न किया जाए!लाइसेंस नवीनीकरण के संबंध में फूड सेफ्टी अधिकारी द्वारा बताया गया कि 5 वर्ष का लाइसेंस बनता है यदि एक दिन भी लेट हो गया तो ₹2000 प्रतिमाह पेनल्टी लगेगी जिसका भी व्यापार मंडल के परिनिधियों ने विरोध किया तथा सरकार से मांग की इसको तत्काल खत्म किया जाए और लाइसेंस आजीवन किए जाएं !आज के इस प्रमुख ज्ञापन में राकेश सिंह, विनय अरोड़ा सरताज अहमद सुशील गुप्ता महेंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता, विराट गुप्ता संजीव अग्रवाल पवन गुप्ता, प्रताप महेश्वरी, ओम प्रकाश चौटाला, अनिल जैन, आलोक गुप्ता, संजय राठौर, अजय जायसवाल, शिव कुमार गुप्ता आशीष गुप्ता मोनू, मनोज गुप्ता, विनय शंकर पांडे, हरद ईदलाल गुप्ता, सुनील चौहान, अभिषेक त्रिपाठी, ईश्वर वर्मा विशन गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल राजू,संतोष गुप्ता, अशफाक ब्रदर्स अतुल बाजपेई गुलशन जायसवाल , हरिओम गुप्ता, आदि तमाम व्यापारी नेता उपस्थित रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap