Tranding
Sun, 14 Dec 2025 01:41 AM

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की हुई मौत,16 जख्मी

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

सड़क हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि16अन्य लोग बुरी तरह से घायल है।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि घटना बेतिया बगहा नेशनल हाईवे पर बिशनपुरवा गांव के पास घटी है,जहां एक तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंद दिया,जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई,मरने वालों में दूल्हे के फूफा,अगुवा भी शामिल हैं,जबकि घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है।घटना दुल्हन के घर के सामने हुआ,सभी बाराती खाना खाकर सड़क पार कर रहे थे,तभी बेकाबू कार ने कुचल दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को लोरिया सीएचसी में भर्ती कराया,अस्पताल पर पहुंचे बारातियों के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने काआरोप लगाकर जमकर हंगामा किया, परिजनों के आक्रोश को देखकर डॉक्टर नर्स,अस्पताल कर्मी छुपते हुए देखे नजर आए।लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी बेबस नजर आई।

घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि शिकारपुर थाना के धूमनगर मटीयरिया से बिशनपुरवा गांव में बारात आई थी। बारात दुल्हन के दरवाजे पर लगी,रात में खाना खाकर बाराती सड़क पार कर रहे थे,तभी बगहा की ओर सेआ रही एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बारातियों को रौंद दिया,जिसमें दिनेश कुशवाहा सहित तीन लोगों की मौत हो गई,15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान,दूल्हे के फूफा नेपाल के भलुई चौक निवासी,हरिशंकर कुशवाहा, उम्र 40 वर्ष,अगुवा, बिशनपुरवा गांव निवासी, दिनेश प्रसाद कुशवाहा,उम्र 32 वर्ष,नरकटियागंज के टेढ़ी कुईया,वार्ड नंबर 6 निवासी, उमेशमहतो के रूप में की गई।

Karunakar Ram Tripathi
19

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap