Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:34 AM

सभापति बने शिवदयाल सिंह परिहार उपसभापति रामेंद्र नाथ सचान निर्विरोध निर्वाचित हुए।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

जिला सहकारी बैंक कानपुर में सभापति बने शिवदयाल सिंह परिहार उपसभापति रामेंद्र नाथ सचान निर्विरोध निर्वाचित हुए आज दिनांक 23 जून 2023 जिला सहकारी बैंक लिमिटेड कानपुर में हुए सामान्य निर्वाचन सभापति उपसभापति तथा अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन संपन्न हुआ नामांकन के पूर्व अध्यक्ष का नाम सर्वसम्मति शिव दयाल सिंह परिहार का तो तय हो गया था परंतु उपाध्यक्ष नाम पर काफी तनाव रहा परंतु वरिष्ठ नेताओं के बीच में आ जाने से आखिरी समय पर यह तय किया गया कि यह चुनाव 2 जिलो कानपुर नगर व देहात को मिलाकर हो रहा है तो शिवदयाल सिंह परिहार जो सभापति के लिए आए हुए हैं तो वह नगर में रहते हैं तो उपसभापति कानपुर देहात का बनाया जाए इस पर आम सहमति बनी और साधन सहकारी समिति आहरिरयामऊ कानपुर देहात से आए प्रतिनिधि रामेंद्र नाथ सचान पर मोहर लगाई गई और मतदान न होकर आम सहमति से सभी निर्विरोध सभापति उपसभापति का चुनाव हुआ सभापति शिवदयाल सिंह परिहार व उपसभापति रामेंद्र नाथ सचान को चुनाव अधिकारी राजेश कुमार जिला उप जिलाधिकारी सदर कानपुर ने घोषित किया साथ ही साथ प्रतिनिधियों का भी निर्वाचन हुआ जो निर्विरोध रहे वह निम्न प्रकार है सभी सुरेश गुप्ता प्रतिनिधि दी कोऑपरेटिव टैक्सटाइल मिल बुलंदशहर, हर्षवर्धन सिंह प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ , सरोज सिंह प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ ,हिमांशु कुमार प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ, शिवदयाल सिंह प्रतिनिधि न्यू नेशनल मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सीड सोसायटी ,राणा प्रेम बहादुर सिंह भंडारागार निगम लखनऊ ,श्रवण कुमार न्यू नेशनल मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक सोसायटी, कृष्ण कुमार प्रतिनिधि न्यू नेशनल मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट सोसाइटी, कुणाल गौरव प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ , शिव शंकर कटियार प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ, निशा देवी प्रतिनिधि रेशम उद्योग रवि शंकर दीक्षित प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव यूनियन लखनऊ निर्वाचन के समय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी देवेश कोरी ,अभिजीत सिंह सांगा विधायक ,राजेंद्र सिंह अध्यक्ष कचौंसी नगर पंचायत, पूर्व विधायक रघुनंदन भदोरिया,आरके सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करणी सेना ,विश्राम सिंह परिहार, धीरेंद्र सिंह, मलखान सिंह महामंत्री कानपुर देहात ,अजय प्रताप सिंह अध्यक्ष डीसीएफ , गंगाराम शर्मा पूर्व अध्यक्ष नया बाजार, राजू सिंह राठौर, राम कुमार प्रधान सचेंडी, दिव्यांशु सिंह उक्त जानकारी संजय कुमार वर्मा महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक कानपुर ने दी!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap