बेल्थरा रोड़ 31मई को न्यूरो व श्वास सम्बन्धी मरीजों के लिए निःशुल्क परामर्श सेवा।
धनंजय शर्मा
बेल्थरारोड, बलिया।
नगर के बेल्थरा रोड बस स्टेशन चौकिया मुख्य मार्ग पर स्थित शम्स मेडिकल स्टोर शम्स कटरा में 31 मई को न्यूरो सर्जन डॉक्टर अबजद करीमी और श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनीश अहमद प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक निःशुल्क परामर्श देने हेतु उपलब्ध होंगे।
शम्स मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 31 में 2025 दिन शनिवार को सुबह 9:00 से अपराह्न 1:00 बजे तक डॉक्टर अबजद करीमी एमबीबीएस,एमएस, एमसीएच( न्यूरोसर्जरी) और श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनीस अहमद अपने निःशुल्क परामर्श देंगे।
कमर दर्द, गर्दन दर्द, हाथ पैर में सुन्न और कंपन होना, साइटिका, मिर्गी व लकवा, फ़ालिस गर्दन में अकड़न व दर्द, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों, ब्रेन ट्यूमर, सिर की गांठ, रीढ की हड्डी में ट्यूमर और फैक्चर, दिमाग की नस फटना, गर्दन हिलाने पर पीसने व घीसने की आवाज, बांहों और कंधों में दर्द, के रोगी डॉक्टर अबजद करीम से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं। वहीं स्वास्थ्य संबंधी रोगों जैसे अत्यधिक खांसी आना, खांसी में खून आना, पुरानी टीवी से लंबे समय से खांसी आना, दमा, सांस लेने में तकलीफ, खर्राटे आना और सोते समय सांस रूकना, फेफड़ों में पानी, बुखार, खांसी, श्वांश, पेट संबंधी रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायराइड आदि रोगों के रोगी डॉक्टर अनीस अहमद से भी निःशुल्क सलाह ले सकते हैं।