Tranding
Sun, 20 Apr 2025 02:57 AM

योगासन स्पोर्ट्स चैंपियन के सेमीफाइनल में बेतिया के छः योग खिलाडियों ने किया शानदार व भव्य प्रदर्शन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

महाराष्ट्र मेंआयोजित तीसरे सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022-23 के सेमीफाइनल में, बेतिया के 6 खिलाड़ियों ने शानदार व उम्दा प्रदर्शन कर जिले के योग प्रेमियों एवं खेल प्रेमियों का मान बढ़ाया है।इन खिलाड़ियों के लौटने पर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों को एप्रिसीएशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया,साथ ही बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष, जगमोहन कुमार एवं सचिव, पवन कुमार ने संवाददाता को बताया कि 18 सदस्य टीम के खिलाड़ी में,केवल बेतिया के 6 योग खिलाड़ी, ओजस्वी राज्य वैभवी गुप्ता अनन्या कुमारी अनन्या गुप्ता गुलशन कुमार वह अभिषेक कुमार शामिल थे। उन्होंने इस चैंपियनशिप में राज्य के साथ अपना और अपने जिले का परचम लहराया।महज 1 साल से बेतिया में सक्रिय व संचालित स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों के लौटने पर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएश ने बड़ाअवसर प्राप्त किया है। इन्होंने यह भी कहा कि योग को भारत सरकार द्वारा खेल के रूप में मान्यता मिलने के बाद इसकी उपयोगिता व महत्व बढ़ गई है। खेल और कैरियर के लिए योग में अपार संभावनाएं हैं। इस जिले में भी प्रतिभा भरी पड़ी है,जरूरत है कि उचित मार्गदर्शन और मंच दिया जाए,मौके पर योग खिलाड़ी,रितेश कुमार,खेलप्रेमी क्षितिज व्यास,इमरान कुरैशी, योग खिलाडियों के अभिभावक श्याम सुंदर प्रसाद,मंजू देवी आदि उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap