मार्ग दुर्घटना में दो घायल एक की हालत गंभीर
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
क्षेत्र के चौक निचलौल मार्ग पर पिपरिया गुरुगोविंद राय पार्क के सामने मार्ग दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवार घायल होकर जमीन पर तड़पने लगे जिसमें से एक कि हालत गंभीर बनी हुई है ।
हल्का दीवान अखिलेश यादव एवं विश्वनाथ पासवान ने बताया कि बुधवार को खोस्टा निवासी विवेक निचलौल की तरफ से चौक के तरफ स्कूटी से जा रहा था ।तभी पिपरिया गुरु गोविंद राय निवासी हृदेश स्पेलेंडर मोटरसाइकिल से चौक के तरफ से आ रहा था। अभी दोनों गांव के दक्षिण पार्क के पास पहुंचे ही थे कि दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गयी जिससे दोनों घायल होकर सड़क के किनारे तड़पने लगे। दीवान अखिलेश यादव ने बताया कि घटना के पंद्रह मिनट के अंदर दोनों घायलों को चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सक ने हृदेश की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राम स्वरूप सिंह ने घटना की पुष्टि किया है ।