पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) कमिश्नरेट कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर दक्षिण के निर्देशन में व एसीपी नौबस्ता के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बर्रा के नेतृत्व में बर्रा पुलिस द्वारा को वादिनी मुकदमा रुची अग्निहोत्री रमाकान्त अग्निहोत्री 500/491 KDA कालोनी अर्रा बिनगवाँ थाना नौबस्ता कानपुर नगर की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 238/2023 धारा 376/328/354/506 भादवि पंजीकृत किया गया विवेचना के क्रम मे दिनांक 07.07.2023 को मुकदमा उपरोक्त में वाछित अभियुक्त अर्चित शर्मा पुत्र सन्तोष शर्मा उम्र करीब 23 वर्ष निवासी म.न. 136/ A हरदेव नगर थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।