टैक्स बार एसोसिएशन वाणिज्य कर कार्यालय परिसर वर्ष 2023- 24 का चुनाव एडवोकेट डी के सिंह की अध्यक्षता में हुआ संपन्न।
करुणाकर राम त्रिपाठी
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
टैक्स बार एसोसिएशन वाणिज्य कर कार्यालय महराजगंज परिसर वर्ष 2023-24 का चुनाव चुनाव अधिकारी एडवोकेट डी के सिंह की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसमे-
एडवोकेट आलोक कुमार शाही अध्यक्ष, एडवोकेट उमाशंकर जैसवाल उपाध्यक्ष,एडवोकेट कपिलदेव प्रजापति महामंत्री,एडवोकेट सुभाष चंद्र गोयल संयुक्त मंत्री,एडवोकेट रोहित कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष तथा चन्दन कुमार केडिया को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
चुनाव के दौरान एडवोकेट सन्तोष पांडेय,मनोज केसरी,अरविंद पटेल,दिलीप रौनियार,ऋषिदेव यादव,आलोक जैसवाल,रौनक सिंह,रवि पटेल,पवन वर्मा,अंकित त्रिपाठी,विजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।