Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:42 AM

कड़ाके की धूप व गर्मी के दृष्टिगत समाजसेवी अरशद हिंदुस्तानी ने अपने सहयोगियों संग दर्जनों ठेला मजदूरों को किया गमछा वितरित।

धनंजय शर्मा

बेल्थरारोड (बलिया)।

कड़ाके की धूप व लू से बचाव के लिए स्थानीय नगर के कृषि मण्डी के समीप सामान/मॉल की ढुलाई करने वाले दर्जनों ठेला मजदूरों को रविवार की दोपहर में समान शिक्षा सघर्ष मोर्चा के सदस्य एवं शानदार शायर अरशद हिन्दुस्तानी ने अपने साथियों संग चेहरे की सुरक्षा के लिए गमछा का वितरण किया। हिन्दुस्तानी ने कहा कि इस हीट बेब में अपने व परिवार का खर्च चलाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। इस विपरीत मौसम में चिकित्सक घरों में पड़े रहने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन मरता क्या नही करता, पेट पालने के लिए किसी परिस्थिति में उसे मेहनत करनी ही है। उन्होने कहा कि ऐसा दर्द समझते हुए उन्होने सुरक्षा बनाये रखने के लिए कई दर्जन मजदूरों को गमछे का वितरण किया। इस मौके पर पूर्व सभासद पुनीत कुमार गुप्त, मास्टर राहुल भारती, धनन्जय सिंह, कृष्ण कुमार यादव, सरफराज अहमद, सभासद सुधीर मौर्य, डा0 रामू शर्मा, गुड्डू साव ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए क्षेत्र के समाजसेवियों से भी ऐसा प्रयास करने की अपील की।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
22

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap