युवक की हत्या कर अपराधियों ने बधार में फेंका शव।
रिपोर्ट विनोद विरोधी
गया( बिहार)।
अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है।हत्या कर शव को बधार में फेंक कर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह शव को पुलिस ने बरामद किया है और छानबीन में जुट गई है। युवक की हत्या की घटना जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में हुई है। बेलागंज थाना के बेल्हाडी गांव के लोगों ने शव को देखा। बधार में शव देख दहशत फैल गई। इस तरह की सूचना बेलागंज थाना की पुलिस को दी गई युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृत युवक कौन है, इसकी पहचान के लिए ग्रामीणों और पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी
ग्रामीणों के अनुसार गोली मारकर युवक की हत्या की गई है
अपराधियों ने हत्या करने के बाद बेल्हाड़ी गांव के बधार में शव को फेंका और फरार हो गए।वहीं, पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।इधर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।पुलिस शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित शीतगृह में 3 दिनों तक रखेगी। पुलिस पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। इस तरह की घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों में भी भय का माहौल कायम हो गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही युवक की शिनाख्त कर ली जाएगी।शव की शिनाख्त होने के बाद ही घटना में संलिप्त अपराधियों का पता चल सकता है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने भी इस घटना की पुष्टि की है