Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:41 AM

लोन दिलाने के नाम पर 17 लाख की ठगी के विरोध में महिलाओं ने किया बवाल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

थाना क्षेत्र के खिरियाघाट के नजदीक स्वर्गीय डॉक्टर सुनील कुमार झा के मकान में चल रहे माइक्रोफाइनेंस बैंक के कर्मी द्वारा महिलाओं को 65 हजार लोन देने के नाम पर लगभग 600 महिलाओं से 17 लाख रुपया की ठगी का मामला उजागर हुआ है,इसको लेकर माइक्रो फाइनेंस कार्यालय के सामने सड़क पर जमकर महिलाओं ने हंगामा किया। फाइनेंस कर्मियों के द्वारा कार्यालय खोलकर महिलाओं को लोन देने के नाम पर खाता खोला जा रहा था, खाता खोलने के नाम पर प्रति महिला से 2850 रुपया लिया गया,जिन महिलाओं ने खाता खुलवाया था उनको लोन देने के लिए समय निर्धारित किया गया था,जब लोन लेने के लिए महिलाएं कार्यालय पहुंची तो देखा कि कार्यालय में कर्मी फरार हो गए हैं,यह देखकर कार्यालय पहुंची महिलाओं ने घंटों कार्यालय के सामने सड़क पर बवाल काटा,इसके बाद इसकी सूचना 112 मोबाइल टीम को दी गई,सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की मोबाइल की टीम पहुंची, जिसके बाद सभी जगह से चनपटिया,जमुनिया,नरकटियासुगौली,नरकटियागंज,सेमरा, विभिन्न जगहों सेआई महिलाओं ने बताया कि चंदन व अमोद कुमार के द्वारा यह कार्य किया गया है,ठगी मामले के शिकार महिलाओं में,आशा देवी,किरण देवी,सकीना खातून,सुशीला देवी,मीना देवी, नीता देवी,हसीना खातून, उर्मिला देवी,अंगाया देवी, सहित कुल 600 महिलाएं थीं, जो प्रदर्शन कर रही थी।

थानाअध्यक्ष, मुकेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि सभी प्रदर्शनऔर बवाल काट सही महिलाओं को समझा बूझकर शांत कराया गया।

Karunakar Ram Tripathi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap