Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:48 AM

बेटियां शिक्षित होकर राष्ट्र का कर रही है निर्माण,आप भी बेटियों करें शिक्षित-डीएम

डीएम ने सैकड़ों गरीबों को नए साल में पक्का मकान का दिया तोहफा

गरीबों के बीच कंबल का भी किया वितरण

डॉ शशि कांत सुमन

मुंगेर, बिहार।

राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत बुधवार को सदर, जमालपुर एवं बरियारपुर प्रखंड में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कुल 177 लाभूकों के बीच स्वीकृति पत्र का बवितरण किया गया। साथ ही जमालपुर प्रखंड के पाटम पूर्वी में डब्लूपीयू का उद्घाटन, पाटम पश्चिमी में आवास योजना का स्वीकृति पत्र तथा कंबल का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का स्वीकृति पत्र देते हुए सभी लाभूकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के लिए जो भी योजनाएं चला रखी है, उसकी जानकारी प्राप्त करें तथा उसका लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से बनाने वाले घरों को अपनी पुत्री के नाम से नामकरण कराएं। बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सभी लोग अपनी अपनी बेटियों को प्रोत्साहन दें तथा उनके नाम से घर का नामकरण के साथ ही उन्हें हर हाल में शिक्षित कराएं। आज महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण के साथ ही कई लाभ भी दे रहे हैं। महिलाएं विभिन्न विभागों में नौकरी हासिल कर खुद को स्वावलंबी बना रहीं हैं और पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी महति भूमिका निभा रही हैं। इस लिए बेटियों को शिक्षित अवश्य कराएं। जिलाधिकारी द्वारा सदर प्रखंड में आयोजित शिविर में नौवागढ़ी उत्तरी, दक्षिणी तथा जानकारी पंचायत के कुल 35 लाभूकों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 12 लाभूकों तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 23 कुल 35 लाभूकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। वहीं जमालपुर प्रखंड के पाटम पश्चिमी, पूर्वी, रामपुर कला, रामनगर तथा ईटहरी पंचायत के कुल 82 लाभूकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के तहत 37 तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुल 45 लाभूकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। साथ ही जमालपुर प्रखंड के पाटम पूर्वी पंचायत में जिलाधिकारी द्वारा डब्लूपीयू का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके अलावे गरीब व असहाय लोगों के बीच बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल का भी वितरण किया गया। वहीं बरियारपुर प्रखंड में कुल 60 लाभूकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 52 तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 8 लाभूकों सहित कुल 60 लाभूकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। 

जिलाधिकारी ने आमजनों से कहा कि राज्य सरकार आमजनों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रखी है। आप सभी उन सभी योजनाओं की जानकारी लें तथा उसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। जिला प्रशासन द्वारा सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपके आवदेन को स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित योजना का लाभ देगी।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर विकास कुमार, जमालपुर नंद किशोर तथा बरियारपुर शशि भूषण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap