Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:03 AM
शिक्षा / Mar 07, 2025

रिद्धि पाण्डेय बनी महराजगंज की नई बीएसए

डायट में मूल प्रवक्ता के पद पर लौटे अभिजीत

महराजगंज, उत्तर प्रदेश 

पिछले दो माह से रिक्त चल रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर शासन ने नई तैनाती कर दी है। राज्य परियोजना लखनऊ सीटीई में प्रवक्ता सुश्री रिद्धि पांडेय को शासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर नियुक्ति किया है। इसके पहले वह कानपुर देहात में बीएसए रह चुकी है। इस तैनाती के साथ बीएसए का प्रभार संभाल रहे अभिजीत सिंह को डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के मूल पद पर लौटना पड़ेगा। बीएसए का चार्ज संभालने से पहले अभिजीत सिंह के पास डायट उप प्राचार्य के पद का भी चार्ज था। बीएसए के अलावा शासन ने डायट उप प्राचार्य पद पर सत्येंद्र कुमार सिंह को नियुक्त कर दिया है। इन दोनों नियुक्ति से अभिजीत सिंह के पास से बीएसए व उप डायट प्राचार्य का चार्ज हट जाएगा। अब उनको डायट में प्रशिक्षुओं को चाक डस्टर लेकर ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाते हुए प्रशिक्षित करना पड़ेगा। डायट में तैनाती के पहले अभिजीत सिंह जिले के सिसवा ब्लाक में परिषदीय विद्यालय में शिक्षक थे। आयोग की परीक्षा पास करने बाद शासन से अभिजीत सिंह की नियुक्ति डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर हो गई। डायट में उप प्राचार्य पद पर किसी की तैनाती नहीं होने से उनको डायट प्राचार्य पद का चार्ज दिया था। इसी बीच पदोन्नति के बाद महराजगंज के बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता को बीते 17 जनवरी को कुशीनगर जिले का जिला विद्यालय निरीक्षक बना दिया गया। इससे बीएसए पद रिक्त होने से जिले के डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा को बीएसए पद का प्रभार दे दिया गया। इसी दौरान यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने की वजह से डीआईओएस बेसिक शिक्षा विभाग में पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे थे। इससे योजनाओं की प्रगति प्रभावित होने लगी। उसके बाद डायट के प्रभारी प्राचार्य अभिजीत सिंह को बीएसए का भी अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया।

अभिजीत सिंह ने फौरन बीएसए का प्रभार संभाल लिया। इससे जिले के कुछ शिक्षकों को छोड़ अधिकांश में अभिजीत सिंह को प्रभारी बीएसए बनने से मायूसी देखने को मिल रही थी। चर्चा थी कि अभिजीत सिंह के व्यवहार से अध्यापक खुश नहीं थे। आरोप यह भी लगने लगा कि वह बीएसए कार्यालय के एक चर्चित बाबू के साथ विद्यालयों का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिए थे। पर बीएसए बनने की खुशी आठ दिन में ही काफूर हो गई। अभिजीत सिंह को बीती 27 फरवरी को बीएसए का प्रभार मिला था। आठ दिन बाद 6 मार्च को शासन ने जिले में बीएसए पद कर सुश्री रिद्धि पांडेय को नियुक्त कर दिया। दो दिन पहले पांच मार्च को शासन ने डायट में सत्येंद्र सिंह को उप प्राचार्य पद पर नियुक्त किया था। अब अभिजीत सिंह ना डायट के प्रभारी प्राचार्य रहे और ना ही बीएसए प्रभारी। शासन से नए बीएसए की तैनाती से परिषदीय शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

Karunakar Ram Tripathi
61

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap